सड़क दुर्घटना में दो मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

सड़क दुर्घटना में दो मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

तहसीलदार जौरा के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने दो मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जानकारी के अनुसार 25 नवम्बर, 2023 को ग्राम उरहेरा के पास सफेद रंग की कार वाहन क्रमांक एमपी-07-जेडडी-0308 के चालक ने तेजी व लापरवाही से उरहेरा तहसील जौरा निवासी मुकेश पुत्र जाहर सिंह और मायावती पत्नि मुकेश जाटव को टक्कर मार दी थी, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई।

सड़क दुर्घटना में दोंनो मृतक के वैध वारिसान मां/सास श्रीमती भागवती पत्नि जाहर सिंह जाटव ग्राम उरहेरा तहसील जौरा को पृथक-पृथक 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह सहायता राशि सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।

Back to top button