ग्राम पंचायत धनेला में सहरिया पुरा पर कलेक्टर की उपस्थिति में पीएम जन-मन योजना का शिविर सम्पन्न
ग्राम पंचायत धनेला में सहरिया पुरा पर कलेक्टर की उपस्थिति में पीएम जन-मन योजना का शिविर सम्पन्न
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा है, कि प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत बुधवार को मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धनेला के सहरिया पुरा में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान में जनजातिय कल्याण की दशा में एक दूरदर्शी पहल की गई है। उन्होंने बताया कि सहरिया पुरा में कुल 33 परिवार है, जिनमें कुल परिवार 33 पंजीकृत है। जिनमें कुल सदस्य 103 है, कुल वयस्क 69, अवयस्क 34, पुरूष 52, महिला 51 तथा 0 से 5 साल तक के बच्चे मात्र 12 है।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि इन परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये सबसे पहले समग्र आईडी बनवाना अतिआवश्यक है, इसलिये जिला मुख्यालय से अधिकारी चलकर गांव की ओर आये है, जो पात्र परिवार है, वे समग्र आईडी अवश्य बनवायें। अधिकारी आपके बीच बैठकर समग्र आईडी बनायेंगे। समग्र आईडी होने पर ही ग्रामीणों को अनेकों योजनाओं का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड, बीमा योजना, बैंक खाता, जन्म प्रमाण-पत्र सहित अन्य योजनाओं के लिये पंजीयन तभी होगा, जब ग्रामीणों के पास परिवार आईडी होगी। कलेक्टर ने कहा कि सहरिया परिवार के सभी सदस्य आज ही अपनी-अपनी परिवार आईडी के अलावा अन्य शासन की योजनाओं के लिये अपनी सहमति दें, अधिकारी सभी बैठकर उसका पंजीयन करेंगे।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, पीएचई के श्री बाथम, एलडीएम श्री एनके मंगल, उपसंचालक बेटनरी श्री भदौरिया, जनपद सीईओ श्री महावीर जाटव, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में सहरिया परिवार के लोग उपस्थित थे।
जनपद सीईओ मुरैना ने बताया कि समग्र आईडी 101, आधार कार्ड 99, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन 1, सामाजिक न्याय निःशक्तजन पेंशन 1, उज्जवला 16, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 24, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 2, आयुष्मान कार्ड 22, जाति प्रमाण-पत्र 37, जन्म प्रमाण-पत्र 74, स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र 103, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 11, किसान क्रेडिट कार्ड 11, प्रधानमंत्री जनधन योजना 69, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 2, आहार अनुदान के 12 और वन अधिकार पट्टा एक लोगों को प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण-पत्र परमानंद पुत्र रामदयाल, भरोषी सिंह पुत्र बाबू सिंह, मुन्नालाल पुत्र नत्थी, विनोद पुत्र चपरे, बंटी उर्फ पप्पू आदिवासी को मौके पर प्रदान किये। इसी प्रकार स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र रामदयाल, बबलू, मुकेश, पप्पू, भरोषी, गब्बर, सोनू, प्रकाश, भगवान सिंह, मुन्नालाल को वितरित किये। कु. रोशनी, मोनिका, तुलसी, प्रज्ञा, विशाल को आधार कार्ड वितरित किये। सोनू, राजू, संजय, शंकर और बिरजू को जन्म प्रमाण-पत्र वितरित किये।
प्रज्ञा, पायल, तुलसी को सुकन्या प्रमाण-पत्र वितरित किया। श्रीमती किरन, श्रीमती गायत्री को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ दिया। परमानंद, फूलवती और राखी को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। दिलीप, बंटी, नीलू, सोनू, प्रकाश, राजू सहरिया को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिया गया। मौके पर कलेक्टर ने बच्चें को टॉफी वितरित की।