प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सामग्री उपलब्ध कराने के लिये जिले में 16 बायो रिसोर्ट सेन्टरों की स्थापना

प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सामग्री उपलब्ध कराने के लिये जिले में 16 बायो रिसोर्ट सेन्टरों की स्थापना

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ’’आत्मा’’ अंतर्गत आत्मा गबर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, प्रशिक्षण, भ्रमण, प्रदर्शन, फार्म स्कूल, नवचार आदि की समीक्षा की गई तथा अनुमादन किया गया।

शासकीय, अशासकीय सदस्यों ने अपने सुझाव बैठक में रखे। बैठक में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने बताया कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सामग्री उपलब्ध कराने के लिये जिले में 16 बायो रिसोर्ट सेन्टरों की स्थापना कृषकों के यहां पर की गई।

जिससे हमारे किसान इस सेन्टर से प्राकृतिक खेती के लिये आवश्यक सामग्री ले सकते है। बैठक में आत्मा के परियोजना संचालक श्री अनंत बिहारी सडै़या, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री पी.सी. पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह तोमर, कार्यक्रम समन्य श्री प्रशांत गुप्ता, विभाग प्रमुख, बोर्ड के अशासकीय सदस्य मौजूद थे।

Back to top button