प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त फरवरी के अंतिम सप्ताह में संभावित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त फरवरी के अंतिम सप्ताह में संभावित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि 3 समान किस्तों में प्रदान की जाती है। योजना के तहत 13वीं किस्त से हितग्राहियों की लैंण्ड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी हेतु इनेवल, ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया है, जिसके संबंध में समय-समय पर सुसंगत निर्देश जारी किए गए हैं।

राजस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माह फरवरी, 2024 के अंतिम सप्ताह योजना की 16वीं किस्त वितरित होना संभावित है। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिला एवं तहसील स्तर पर सीएससी केन्द्र, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट पेयमेन्ट बैंक के साथ समन्वय एवं कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजित की जाये।

तहसील स्तर से अत्यधिक लंबित कार्यवाही हेतु पंचायतों का चयन कर कैम्प आयोजित किया जाकर उसमें सीएससी केन्द्र, इंडिया पोस्ट पेयमेन्ट बैंक, अन्य बैंकर्स को आमंत्रित किया जाये। कैम्प की सूचना ग्राम में सर्वसंबंधित को दी जाये एवं किसी राजस्व अधिकारी को कैम्प का प्रभारी बनाया जाये।

Back to top button