जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली

जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. श्री इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि सामाजिक वितरण प्रणाली के तहत दुकानदार खाद्यान्न वितरण करने में शिथिलता बरतें, अन्यथा दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी। यह निर्देश उन्होंने शनिवार को जिला पंचायत के सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में सभी जिला व विकासखंड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

सीईओ डॉ. गढ़पाले ने विभिन्न जनपदों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत कार्यो की समीक्षा की। सीईओ ने विकासखंड मुरैना के धनेला गांव के पीवीटीजी परिवारों को सभी योजनाओं से सचुरेट किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही सिकल सेल अनिमिल के रोकथाम के लिए सीएमओ द्वारा चर्चा की गई।

मस्टर व अन्य शिकायतों के निराकरण के संबंध में समीक्षा की गई तथा शिथिल अधिकारियों के विरुद्ध वेतन कटौती के अलावा निलंबित किये जाने के संबंध में निर्देश दिए। इसी के साथ मनरेगा के कार्यो, मध्यान्ह भोजन, आजीविका मिशन, समस्त सहायक यत्रियों की भी समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य विषय पर भी समीक्षा हुई। बैठक में जिले से सभी शाखाओं के प्रमुख, सीएमओ, डीपीसी, जनपद सीईओ शामिल हुए।

Back to top button