भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद से चलकरआगरा में 24 या 25 तारीख तक आगरा प्रवेश करेगी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरादाबाद से चलकरआगरा में 24 या 25 तारीख तक आगरा प्रवेश करेगी

जिसकी तैयारी को लेकर आगरा के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू जी एवं शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू जी के नेतृत्व में हरियाली वाटिका मेंबैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मेंउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं आगरा प्रभारी अखिलेश शर्मा जीएवं आगरा लोकसभा कोऑर्डिनेटर तरनुम नकवी उपस्थिति रही जिसमें तैयारी को लेकर सभी लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखे एवं यात्रा को सफल बनाने के लिए गली गली जाकर प्रचार करने को कहा गया।

जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, शरद देवेंद्र कुमार चिल्लू, पीएससी सदस्य राम टंडन जी, अश्वनी जैन, भारत भूषण गप्पी जिला प्रवक्ता, अनुज शिवहरे, रामनाथ सिकरवार, विनोद बंसल, अजहर वारसी ,नंदलाल भारती, सेवादल शहर अध्यक्ष सचिन यादव, हबीब कुरैशी, मधुराम शर्मा, राजेश त्यागी, नवीन चंद्र शर्मा जी, लक्ष्मी नारायण, विनोद जरारी नवीन गर्ग, सत्येंद्र कैंम गुड्डू दुबे, रमेश पहलवान, बशीर उल हक, रॉकी सोमेश बघेल, प्रशांत शर्मा, आरएस मौर्य, प्रदीप जैन, धर्मेंद्र बघेल, राम वकील धाकरे, संजय पंडित जी, नरेश सिकरवार ब्लॉक अध्यक्ष, कुलदीप आदिल लोग पस्थित रहे।

Back to top button