महिला कल्याण संगठन द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं रेल कर्मियों का सम्मान समारोह
महिला कल्याण संगठन द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं रेल कर्मियों का सम्मान समारोह
महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवेे, झांसी द्वारा माह सितम्बर में झाँसी मण्डल के झॉसी, बांदा, ग्वालियर, उरई व ललितपुर शहरों में कराई गई ड्राईंग व निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता रहे रेल कर्मियों के बच्चों को बेतवा क्लब में आयोजित कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी कार्यक्रम में झाँसी मण्डल में कार्यरत ऐसी महिला रेलकर्मियों को भी सम्मानित किया गया, जो अपने कार्यालय के कार्यों को भलि भाँति करती है तथा इसके साथ-साथ शिक्षा, समाज सेवा, खेल-कूद, स्वच्छता व अन्य सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती है तथा इन कार्यों के लिये अन्य लोगों को भी उत्साहित करती है।
कार्यक्रम के अन्त में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा ने अपने सम्बोधन में पुरस्कृत बच्चों, सम्मानित महिला रेल कर्मियों तथा संगठन के कार्यों के लिये सहयोग देने वाले रेलवे कर्मचारियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखद जीवन की शुभकामनाएं देते हुये उपस्थित अभिभावकों के अपील की कि वह बच्चों को आगे बढ़ने में हरसंभव सहायता करें तथा प्रोत्साहित करें।
महिला रेल कर्मी दैनिक कार्यो के साथ समाज सेवा जैसे कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति खुराना, श्रीमती रीना पाण्डेय, डॉ0 शशि नाथ, संगठन सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा श्रीमती मनुश्री, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती माधुरी, श्रीमती अर्चना, श्रीमती संगीता नामा व श्रीमती मधुलिका मौजूद रहीं।