करूणाधाम आश्रम ग्राम करोदमाफी में शतचण्डी महायज्ञ
करूणाधाम आश्रम ग्राम करोदमाफी में शतचण्डी महायज्ञ
पीठाधीश्वर गुरूदेव श्री सुदेश जी शाण्डिल्य महाराज के सानिध्य में देवास खातेगांव के ग्राम करोदमाफी स्थित करूणाधाम आश्रम में शनिवार 17 फरवरी से शतचण्डी महायज्ञ होने जा रहा है। आज भव्य कलश यात्रा निकाल कर इसकी शुरूआत की गई। शतचण्डी महायज्ञ 21 फरवरी तक होगा।
रोजाना सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक पूरे विधि विधान से महायज्ञ होगा। इसमें श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में परिक्रमा लगाई जाएगी। अंतिम दिन पूर्णाहूति होगी।