वन विभाग ने ’’अनुभूति कार्यक्रम का किया आयोजन; वन विभाग मुरैना के अधिकारियों से की समीक्षा बैठक
वन विभाग ने ’’अनुभूति कार्यक्रम का किया आयोजन; वन विभाग मुरैना के अधिकारियों से की समीक्षा बैठक
मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड एवं वन विभाग मुरैना के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को ईको सेन्टर ग्राम देवरी मुरैना में ’’अनुभूति’’ कार्यक्रम 2023-24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री श्रीष कैलाश शुक्ल, शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना के प्रोफेसर, राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य के अधीक्षक श्री भूरा गायकवाड़, अन्य वन विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को पर्यावरण एवं जैव विविधताओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पर्यावरण से संबंधित विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। वन विभाग मुरैना के अधिकारियों के साथ ‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई तथा समीक्षा बैठक ली गई।