अपर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में 105 आवेदनों पर की सुनवाई

अपर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में 105 आवेदनों पर की सुनवाई

प्रदेश सरकार के निर्देशन में जनसुनवाई प्रत्येक कार्यालय में प्रति मंगलवार को पूर्वान्ह 11 से दोपहर 01 बजे तक करने के निर्देश है। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने कलेक्ट्रेट में 105 आवेदन पत्रों को सुना, जिनमें से 2 आवेदन ऐसे पाये गये है, उनका निराकरण टीएल बैठक में संभव था। अपर कलेक्टर ने तत्काल उन आवेदनों को टीएल मार्क किया और शेष आवेदनों को गंभीरता पूर्वक पढ़कर संबंधित अधिकारियों को भेजे।

जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, नामान्तरण, पेंशन, खाद्यान्न, स्कूल, आवास, शिक्षा, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण संबंधी 105 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री शुभम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी, श्रीमती वंदना जैन सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button