कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना व पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मंगलवार को बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डी.डी. स्वामी डीएलएड महाविद्यालय ग्राम सुंदरपुर और शिव शक्ति डीएड कॉलेज पहुंचकर चल रहीं परीक्षाओं का अवलोकन किया। दोंनो परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालित की जा रही थी।
कलेक्टर ने कक्षों में पहुंचकर चल रही परीक्षा का अवलोकन किया और केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिये कि परीक्षा में कहीं भी अनुचित साधन का प्रयोग न हो। यह केन्द्राध्यक्ष सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्र की परिधि में बाहरी व्यक्ति किसी भी सूरत में प्रवेश न कर सके, साथ ही बोर्ड परीक्षा के नियमों का पालन सख्ती से हो। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहा है और आगे भी प्रतिबंधित रहेगा।