हायर सेकेण्ड्री के भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा में 22463 परीक्षार्थी हुये उपस्थित : 885 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित; एक नकल प्रकरण दर्ज
हायर सेकेण्ड्री के भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा में 22463 परीक्षार्थी हुये उपस्थित : 885 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित; एक नकल प्रकरण दर्ज
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री की परीक्षायें प्रारंभ हो चुकी है। 12 फरवरी, सोमवार को हायर सेकेण्ड्री के अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, पशुपालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास विषय की परीक्षा जिले के निर्धारित 74 परीक्षा केन्द्रों पर दर्ज 23 हजार 348 परीक्षार्थियों में से 22 हजार 463 परीक्षार्थी उपस्थित हुये, जबकि 885 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने बताया कि परीक्षा केन्द्र क्रमांक 111027 शा.बा.उ.मा.विद्यालय रामपुरकलां में रोल नंबर 241130145 का छात्र नकल करते हुये पाया गया।