कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षायें संचालित हो रहीं है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सोमवार को महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधि को स्पष्ट निर्देश दिये कि अपनी उपस्थिति में पेपर, कापियां थाने से उठायें और बोर्ड नियमों के तहत जीओ टेग से फोटो भी अपलोड करते रहें। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों को हिदायत दी कि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अनुचित साधन की सूचना मिली तो उस केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित थे।