नशा मुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना – श्री प्रशांत शर्मा

नशा मुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाना - श्री प्रशांत शर्मा

जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बीड़ी शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बी एस डब्ल्यू एवम् एम एस डब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र- छात्राओं को ग्राम पंचायत बिसंगपुरा के गांव मानपुर पृथ्वी में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया और गांव के लोगों से बात कर उन्हे नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित किया और साथ ही छात्र छात्राओं ने महिलाओं से बात कर लाडली बहना योजना की फीडबैक भी लिए।

गांव मानपुर पृथ्वी में सीएमसीएलडीपी शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानपुर पृथ्वी से श्री अलकेश राठौर ने बताया कि मानपुर पृथ्वी गांव में शराब का सेवन करने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसलिए गांव में संदेश देते हुए उन्होनें कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य को अंधकार में ले जा रहा है। नशे का शिकंजा, नशा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है।

आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थो के अलावा मोबाइल आदि का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है, बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है।

समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। नवांकुर समिति से विष्णु सिंह तोमर ने कहा कि नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया।

परामर्शदाता श्री प्रशांत शर्मा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है, बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है।

ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। गांव में स्थित सती माता मंदिर भी भ्रमण किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था से विष्णु सिंह तोमर, परामर्शदाता प्रशांत शर्मा, श्रीमती जया बागड़े, श्रीकुमार शर्मा, रविंद्र कुशवाह, प्रमोद शर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि छात्र छात्राए मौजूद थे।

Back to top button