इंटेक द्वारा आयोजित मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता संग्रहालय में हुई संपन्न
इंटेक द्वारा आयोजित मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता संग्रहालय में हुई संपन्न
मुरैना 03 फरवरी 2024/इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज द्वारा आयोजित मेरी स्मारक खोज प्रतियोगिता अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल पुरातत्व संग्रहालय मुरैना में शनिवार को संपन्न हुई। पुरातत्व विभाग से श्री अशोक शर्मा ने बताया मुरैना जिले के पुरातत्व स्थलों ककनमठ, मितावली, पढावली एवं संग्रहालय पर छात्राओं द्वारा पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता हुई।
जिसमें शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय एसऐएफ माध्यमिक विद्यालय, जैक इन जिल स्कूल, राठी पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, सरोजिनी माध्यमिक विद्यालय के लगभग 70 छात्र छात्राओं द्वारा आयोजन में भाग लिया गया। यह प्रतियोगिता 11 से 1:30 बजे तक आयोजित की गई।
श्री अशोक शर्मा ने बताया इस प्रतियोगिता से छात्रों में अपनी विरासत को अच्छे से पहचान कर उसके बारे में 200 शब्दों में निबंध भी लिखा गया है। जो पेंटिंग एवं निबंध को इंटेक के केंद्रीय कार्यालय में नई दिल्ली भेजा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर इंटक के सदस्यों के साथ विभिन्न स्कूलों की प्राचार्य उपस्थित थे।इस प्रकार 6 स्कूलों की लगभग 70 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया।