निशुल्क हृदय परीक्षण शिविर में डॉ जमाल युसुफ ने 224 मरीजों का परीक्षण किया
निशुल्क हृदय परीक्षण शिविर में डॉ जमाल युसुफ ने 224 मरीजों का परीक्षण किया
ग्वालियर 3 फरवरी। समाजसेवी संस्था संजीवनी एवं श्री सनातन धर्म मंडल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया गया। शिविर में डॉ युसुफ जमाल जी ने 224 मरीजों का परीक्षण किया। सर्वप्रथम डॉ युसुफ जमाल ने भगवान चक्रधर के दर्शन किए इसके उपरांत उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।
डॉ जमाल का पुष्पहार से स्वागत संजीवनी के उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण त्रिपाठी ने किया। स्वागत उद्बोधन श्री सनातन धर्म मंडल के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने दिया। संजीवनी संस्था के अध्यक्ष विजय गोयल ने कार्यक्रम एवं संस्था का परिचय दिया। इस अवसर पर डॉ जमाल साहब का शाॅल श्रीफल से सम्मान भी किया गया। डॉ जमाल को स्मृति चिन्ह प्रमोद अग्रवाल ने भेंट किया।
शिविर के आयोजन में नर्सिंग स्टाफ का सहयोग हेतु प्रेस्टन काॅलेज , टेंट सहयोग हेतु गोयल टेंट के संचालक मनोज गोयल एवं शिविर में चाय स्टॉल सहयोग हेतु बाघ बकरी चाय के स्थानीय वितरक श्री मनोज अग्रवाल को स्मृति चिन्ह डॉ युसुफ जमाल ने भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव अग्रवाल ने किया।
शिविर में रोगियों की सहायतार्थ निशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांच कराने की व्यवस्था की गई थी।
शिविर में सह सचिव श्री मनोज सांघी ,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, डॉ राकेश अग्रवाल , दीपक अग्रवाल, श्री कृष्ण गर्ग, सुनील अग्रवाल, पुरुषोत्तम गुप्ता , बसंत अग्रवाल, राजेश बंसल, अभिषेक चतुर्वेदी एवं सहयोगी संस्था श्री सनातन धर्म मंडल के प्रधानमंत्री महेश नीखरा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल आदि उपस्थित थे।