WhatsApp में नया फीचर, कम्युनिटी में पिन कर सकेंगे इवेंट

WhatsApp में नया फीचर, कम्युनिटी में पिन कर सकेंगे इवेंट

नई दिल्ली। व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबर है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप कम्युनिटी में Pinned Events का फीचर मिल सकेगा। इस फीचर के आने के बाद आप कम्युनिटी ग्रुप में किसी अपकमिंग इवेंट को पिन कर सकेंगे। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आने वाला है। व्हाट्सएप में नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप कम्युनिटी में Pinned Events का फीचर मिलेगा।

इस फीचर के आने के बाद आप कम्युनिटी ग्रुप में किसी अपकमिंग इवेंट को पिन कर सकेंगे। नया फीचर किसी खास मौके या इवेंट के लिए रिमाइंडर लगाने की भी सुविधा देगा। WhatsApp के इस नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.3.20 पर देखा गया है। व्हाट्सएप के नए बीटा वर्जन को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नए फीचर की जानकारी Wabetainfo ने दी है।

WhatsApp के इस नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कम्युनिटी के सभी मेंबर किसी इवेंट को मिस नहीं कर पाएंगे। पिन करने के बाद इवेंट की जानकारी एप में सबसे ऊपर ही दिखेगी। सबसे खास बात यह है कि कम्युनिटी के एडमिन को किसी इवेंट के बारे में पिन नहीं करना होगा। इवेंट करने के बाद डिफॉल्ट रूप से यह पिन हो जाएगा और कम्युनिटी में सबसे ऊपर दिखेगा।

Back to top button