राज्य स्तरीय जैवविविधता पुरस्कार योजना के आवेदन 15 अप्रैल तक आमंत्रित
राज्य स्तरीय जैवविविधता पुरस्कार योजना के आवेदन 15 अप्रैल तक आमंत्रित
मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा प्रदेश में जैवविधिता संरक्षण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वार्षिक “राज्य स्तरीय जैवविविधता पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में जैवविविधता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों की पहचान करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने बताया कि “राज्य स्तरीय जैवविविधता पुरस्कार योजना-2023“ के लिये जिले में व्यापक प्रसार-प्रचार कर प्राप्त प्रविष्टियों का युक्तियुक्त परीक्षण कर प्रत्येक श्रेणी में एक-एक श्रेष्ठतम प्रविष्टि 30 अप्रैल, 2024 तक मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करने का अनुरोध है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाईट www.mpforest.gov.in/mpsbb पर प्राप्त की जा सकती है। “राज्य स्तरीय जैवविविधता पुरस्कार योजना के आवेदन 15 अप्रैल 2024 तक जिला पंचायत मुरैना के कार्यालय में जमा करायें, जिससे 30 अप्रैल, 2024 तक मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड कार्यालय को प्रेषित किये जा सकें।