सीएम डॉ. यादव आज सागर संभाग की करेंगे समीक्षा; अभी तक सात संभागों की बैठक हो चुकी,अधिकारी भी बदले गये

सीएम डॉ. यादव आज सागर संभाग की करेंगे समीक्षा; अभी तक सात संभागों की बैठक हो चुकी,अधिकारी भी बदले गये

भोपाल ! प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को सागर संभाग के अफसरों के साथ कानून व्यवस्था तथा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। जानकारी के मुत‍ाबिक सीएम अब तक 7 संभागों की समीक्षा कर चुके हैं, और बैठक के पहले व उसके बाद 9 कलेक्टरों व एक संभागायुक्त को हटाया जा चुका है। सागर प्रवास के दौरान सीएम डॉ. यादव यहां आभार सभा और रोड शो भी करने वाले हैं।

सागर में आभार सभा के बाद मुख्यमंत्री डाॅ. यादव दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सागर संभाग की समीक्षा बैठक लेगें। पहले वे आईजी, डीआईजी, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के साथ सागर संभाग में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम डॉ. यादव अब तक उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और भोपाल, शहडोल संभाग की समीक्षा बैठकें ले चुके हैं।

इन बैठकों के बाद 9 जिलों के कलेक्टरों को हटाने की कार्रवाई हो चुकी है। जिसमें शाजापुर और गुना के कलेक्टर हादसे के प्रति लापरवाही और ड्राइवर से असभ्य तरीके से की गई बात के बाद हटाए गए थे। इसके अलावा उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल के कलेक्टर सीएम की बैठक के बदले जा चुके हैं। जिस दिन रीवा में बैठक थी, उस दिन रीवा संभागायुक्त बदले गए थे। इसके बाद चंबल और नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक होना बाकी रहेगा।

जन आभार यात्रा में होंगे शामिल –
प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद सीएम पहली बार सागर जा रहे हैं। यहां पर सीएम डॉ. यादव सागर के हैलीपेड के गेट से जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। जन आभार यात्रा का मार्ग लगभग डेढ़ किलो मीटर का होगा। मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा विवेकानंद चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा होते हुए एम.एल.बी. तिराहा पहुंचेगी, जहां से डाॅ. यादव पीटीसी मैदान पर आयोजित आभार सभा स्थल पहुंचेंगे।

जन आभार यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री डा. यादव का बुंदेली परम्परा और संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत होगा। डा. मोहन यादव दोपहर 1.10 बजे पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित आभार सभा को संबोधित करेंगे। वे जिले के अनेक विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे।

Back to top button