दिव्यांगजन सशक्तिकरण के मामले में मप्र देश से सबसे आगे; प्रथम पुरूस्कार के अवार्ड की प्रति मंत्री श्री कुशवाह को भेंट की

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के मामले में मप्र देश से सबसे आगे; प्रथम पुरूस्कार के अवार्ड की प्रति मंत्री श्री कुशवाह को भेंट की

भोपाल । सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह से मंत्रालय में नि:शक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक ने मुलाकात की।

मंत्री श्री कुशवाह को श्री रजक ने मध्यप्रदेश में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा मध्यप्रदेश को वर्ष 2023 के लिए प्रदान किये गये प्रथम पुरूस्कार की प्रति भेंट की।

मंत्री श्री कुशवाह ने प्रदेश में दिव्यांगजन के लिए बेहतर वातावरण निर्माण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग है।

इन्हें बेहतर वातावरण और अवसर प्रदान करना शासन और समाज दोनों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएं। साथ ही दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों में गति लायें।

Back to top button