डीजीपी से मिले 75 आरआर के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी

डीजीपी से मिले 75 आरआर के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी

भोपाल:- पुलिस मुख्यामलय भोपाल में बुधवार 6 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेाना से मध्यसप्रदेश कैडर के 75 आरआर के प्रशिक्षु भारतीय पुलिस अधिकारियों ने सौजन्ये भेंट की। इनमें सुश्री अनु बेनिवाल सर्वश्री राहुल देशमुख आदित्यि पाटले करमवीर सिंह ओम प्रकाश सर्वप्रिय सिन्हो सम्मिलित थे।

डीजीपी श्री सक्सेरना ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अकादमिक तथा फील्डी प्रशिक्षण पूरी तन्म्यता से प्राप्त  करें। गंभीरताए व्याषवसायिक दक्षताए कठोर परिश्रम ईमानदारी संतुलित आचरण तथा सद्व्यषवहार से ही आप आदर्श पुलिस अधिकारी साबित होंगे।

उन्होंरने कहा कि मध्यतप्रदेश पुलिस ने कई गौरवशाली कार्य करते हुए प्रदेश ही नहीं देश भर में गंभीर चुनौतियों का समाधान करने में उत्कृदष्टक कार्य प्रदर्शन किया है। मध्यशप्रदेश में डकैत समस्याच का उन्मूालन आसामाजिक तथा राष्ट्र विरोधी संगठनों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही नक्सयली समस्याू के समाधान तथा महिला सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंतने प्रशिक्षु अधिकारियों को संलबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जन अपेक्षाएं भी बड़ी हैं अतरू व्याशवसायिक उत्कृ‍ष्टतता पारदर्शिता एवं व्यंवहार कुशलता से ही आप इन अपेक्षाओं पर खरे उतर सकते हैं।

डीजीपी ने कहा कि आपकी व्यायवसायिक दक्षता ही आपको नेतृत्व  क्षमता दे पाएगी इसलिए अकादमिक एवं फील्डह प्रशिक्षण पूरी गंभीरता से लें। कानूनी प्रावधानों की अद्यतन जानकारी रखें। विवेचना  विधि अनुसार करें। आमजन से सतत् और अच्छां संवाद एवं अच्छाअ व्यरवहार आपको सफल पुलिस अधिकारी बनने में सहायक होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त  पुलिस महानिदेशक श्री विजय कटारिया पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सुरीए सहायक निदेशक पुलिस अकादमी श्री नीरज पाण्डेवय सहित अन्यअ वरिष्ठी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button