मंत्री प्रद्युम्न तोमर, सतीश सिकरवार, साहब सिंह, सुरेश राजे, मोहन सिंह, नारायण सिंह चुनाव जीते

ग्वालियर। ग्वालियर जिले की सभी छह सीटों में से शाम तक जो परिणाम सामने आये उनमें भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों को तीन तीन सीटें मिली हैं। ग्वालियर ग्रामीण से मंत्री भारत सिंह कुशवाह चुनाव हार गये। ग्वालियर दक्षिण में पूर्व मंत्री भाजपा के नारायण कुशवाह ने कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक को 7 हजार से चुनाव हरा दिया।    सबसे पहली जीत भाजपा के भितरवार से प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर ने दर्ज की। उन्होंने वहां से कांग्रेस प्रत्याशी मौजूदा विधायक लाखन सिंह को 22 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया। दूसरी जीत पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने दर्ज करते हुए पूर्व  मंत्री माया सिंह को 14 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार तीसरी बार जीतने में सफल रहे। उन्होंने वहां से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा को 19 हजार 600 वोटो से हराया। श्री तोमर ने विधानसभा का उप चुनाव 30 हजार से अधिक वोटों से जीता था। जिले की ग्रामीण सीट से मंत्री भारत सिंह कुशवाह कांग्रेस के प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर से करीब 3 हजार वोटों से हार गये। श्री कुशवाह यहां से दो बार के विधायक थे। प्रदेश भर में भाजपा की जो आंधी चली उसमें ग्वालियर चंबल अंचल में भी जमकर धूल उड़ाई।  जिले की सबसे चर्चित भितरवार सीट जहां से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा दो बार चुनाव हार चुके वहां से पहली बार चुनाव लड़े सिंधिया समर्थक मोहन सिंह राठौर ने चार बार के विधायक लाखन सिंह यादव को बड़े अंतर से पराजित कर दिया।

चुनाव प्रचार प्रारंभ होते ही बढ़त बनाये हुये चल रहे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उम्मीद के मुताबिक जीत दर्ज की। रविवार सुबह एमएलबी कालेज मैदान पर मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही भारी गहमागहमी देखने को मिली। चुनाव के बाद 15 दिन से इंतजार कर रहे लोगों ने भी एक दूसरे को फोन करके जानकारी लेना शुरू कर दिया। ग्वालियर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री श्री तोमर शुरू से ही बढत बनाना शुरू कर दी। आखिरी दौर में 19600 वोटों से जीत दर्ज कर ली। ग्वालियर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधायक डॉ. सतीश सिंकरवार बढ़त बनाते हुए जीत तक पहुंच गये। डॉ. सिकरवार ने 14 हजार वोट से जीत दर्ज की। दक्षिण विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव की तरह ही इस बार भी भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह व कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के बीच मामूली अंतर से बढ़त बनाने की होड़ रात तक चलती रही। कुल 18 राउण्ड की गिनती में से 15वें राउण्ड तक पाठक 5 हजार वोटों से आगे निकल गये। डबरा सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी सुरेश राजे से 1825 वोटों से चुनाव हार गईं। सबसे बाद में शाम को दक्षिण विधानसभा का परिणाम आया। यहां भाजपा के पूर्व मंत्री नारायण कुशवाह ने कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक को 7 हजार वोटों से हरा दिया।  सबसे ज्यादा टेबल ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर, ग्वालियर ग्रामीण, भितरवार विधानसभा में 21-21 टेबल लगाई गई , जबकि सबसे कम ग्वालियर दक्षिण, डबरा विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई गई । यहां कुल 94 राउंड हुये। सबसे ज्यादा राउंड डबरा विधानसभा में 19 हैं। भितरवार विधानसभा में काउंटिंग खत्म हो गई है। इस बार ग्वालियर में 67.50 फीसदी मतदान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button