भाविप सर्वोदय और रे ऑफ होप ने लगाया त्रिमासिक शिविर
आगरा। भारत विकास परिषद् सर्वोदय शाखा एंव रे ऑफ होप होम्योपैथिक वेलफेयर सोसाइटी के सयुक्त तत्वावधान में बल्केश्वर स्थित गणेशराम नागर विद्यालय में होम्योपैथिक महाशिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ संरक्षक मयंक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अध्यक्ष अजय गोयल, सचिव श्याम सुन्दर माहेश्वरी और कोषाध्यक्ष मनीष बंसल महिला संयोजिका मनीषा गोयल ने दीप प्रवज्जलन कर किया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. शिवशंकर मितवार ने बताया कि रे ऑफ होप के पांचवे स्थापना दिवस पर 30 चिकित्सको की टीम के साथ मेगा मेडिकल कैम्प लगाया है। जिसमे त्रिमासिक शिविर में नि:शुल्क पैदाइशी मानसिक व शारीरिक पक्षाघात, अनुवांशिक रोग, भेंगापन, गूंगापन, बेहरापन, अंधापन उदंड व्यवहार व अविकसित बच्चो को चिकित्सीय परामर्श दिया। अधिकतम मरीजों में मां की केस हिस्ट्री जान कर ही दवा दी गई।अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि भाविप सर्वोदय का इस कैम्प को लगाने का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चो को बेहतर इलाज उपलब्ध करना हैं। पिछले पांच वर्षो में सैकड़ो बच्चो को चिकित्सीय लाभ मिल चुका है। जिसमे से 30 से 35 प्रतिशत बच्चे नियमित होम्योपैथिक दवाओं को लेने से ठीक हुए है। महाशिविर में 250 पुराने तथा 146 नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर चिकित्सीय सलाह और निःशुल्क दवा दी गयी। अगला शिविर 14जनवरी 2024 को लगेगा। डॉ. एस एस मितवार, डॉ. नितिन वर्मा, डॉ. अंकित त्यागी, डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. ललित गोला, डॉ. श्रुति जैन, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. रोहित, डॉ. गौरव, डॉ. शिवा, डॉ. ज्योति, योगेश बंसल, अजय रेमंड, नीरज अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, मनीष गोयल, मनीष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहें।