कवायद पर लगा विराम – कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
कवायद पर लगा विराम - कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
दिग्विजय, विवेक तन्खा को छोड़कर मैदान में उतरेंगे पार्टी के सभी दिग्गज
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही एक कवायद पर विराम लग गया जिसमें यह कहा जा रहा था कि पीसीसीचीफ कमलनाथ खुद चुनाव नहीं लडेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल यह फैसला कांग्रेस की स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सेनापति का रण् में होना बहुत जरूरी है नहीं तो संदेश गलत चला जायेगा। यही सोच कर पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है। अब यह तय है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव हर हाल में लड़ेंगे। इसकेसाथ ही प्रदेश के पार्टी दिग्गज मसलन कि अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, डॉ. गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल समेत सभी बडे नेता भी चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। हां एक बात तय है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा आदि नेता आगामी दिनों में होने जा रहे विधान सभा के चुनाव से खुद को दूर रखेंगे।
दिल्ली में हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची के नामों को अंतिमदेकर बहुत जल्दी जारी कर दिया जाये ताकि उम्मीदवार अपनीतैयारी बेहतर ढंग से कर सकें। सूत्रों के मुताबिक, पहली सूची फाइनल की जा चुकी है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंजूरी के बाद यह सूची घोषित कर दी जाएगी।
मौजूदा हाल में 30 विधायकों के कटेंगे टिकट
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। करीब 30 विधायकों की रिपोर्ट खराब बताई गई है। इनके टिकट काटे जा सकते हैं। हालांकि, इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने में पार्टी जल्दबाजी नहीं करेगी। खराब परफॉर्मेंस वाले विधायकों की सीटों पर अंतिम दौर में कैंडिडेट घोषित किए जा सकते हैं।
यह वरिष्ठ नेता रहे मौजूद –
दिल्ली में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश के सभी दिग्गजों के अलावा मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह और सदस्य अजय कुमार लल्लू, सप्तगिरि उल्का, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी मौजूद रहे।
दिग्विजय नहीं जायेंगे मोहनखेड़ा
बैठक के चलते दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को धार के मोहनखेड़ा का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। दिग्विजय सिंह को 5 अक्टूबर को मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी की होने वाली सभा की तैयारियों का निरीक्षण करने जाना था। अब वे बुधवार को मोहनखेड़ा जाएंगे।