उत्‍कृष्‍ठ मंत्री सम्‍मान से नवाजे गए भार्गव और सिलावट

उत्‍कृष्‍ठ मंत्री सम्‍मान से नवाजे गए भार्गव और सिलावट

पत्रकारों को मिला सम्‍मान ,अधिकारी भी सम्‍मान से खुश
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा ने एक बडें सम्‍मान समारोह का आयोजन करते हुए वर्ष्‍ 2023 के सम्‍मानों से मंत्री तथा सदन के अन्‍य सदस्‍य और पत्रकारों को सम्‍मानित किया है। इसके तहत विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट मंत्री सम्मान के लिए पं गोपाल भार्गव, मालवा से आने वाले और सिंधिया गुट के दमदार मंत्री तुलसी राम सिलावट,कुमारी मीना सिंह को सम्‍मान प्रदान किया है। इसके साथ ही उत्कृष्ट विधायक का सम्मान,श्रीलक्ष्म सिंह, देवेन्द्र वर्मा , शैलेंद्र जैन, हिना कांवरे, आशीष शर्मा, फुंलचंद मार्केो आदि को प्रदान किया गया है।विस अध्‍यक्ष का कहना था कि इस प्रकार के आयोजन से कार्य संस्‍कृति का विस्‍तार और मन की इच्‍छाशक्ति और मजबूत होती है।
पत्रकारों में यह हुए सम्‍मानित –
सम्‍मानों की इसी कडी में उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान के लिए दीपेश अवस्थी, राजीव सोनी,विवेक पटोरियाँ, सुधीर दंडोतिया के अलावा उत्कृष्ट अधिकारी सम्मान एम एल मनवानी ,नरेन्द्र मिश्रा-अवर सचिव , करमजीत छनना,मोहनलाल राय,निज सचिव तथा कर्मचारीय पुरस्कार सुमित यादव, निरज उरमलीय,श्रीमती उर्मिला वर्मा, रत्नेश मालवीय को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button