राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व एनीमिया मुक्त भारत को लेकर अम्बाह एसडीएम श्री अरविन्द माहौर ने बैठक ली

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस व एनीमिया मुक्त भारत को लेकर अम्बाह एसडीएम श्री अरविन्द माहौर ने बैठक ली

शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने के दिये निर्देश

मुरैना 05 सितम्बर 2023/एनीमिया मुक्त भारत अभियान तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस को लेकर मिढेला रोड़ तहसील भवन में एसडीएम श्री अरविन्द माहौर ने बैठक ली।एसडीएम श्री माहौर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अंतर विभागीय समन्वय, समय कार्य योजना का निर्धारण, कार्यक्रम या अभियान का अनुश्रवण और अपेक्षित रिपोर्टिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है।एसडीएम ने संबंधित विभाग विशेष तौर पर शिक्षा विभाग और आईसीडीएस से संबंधित पदाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए इस कार्य को करने निर्देश दिये। उन्होंने एनिमिया मुक्त भारत अभियान तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के साथ-साथ कोविड-19 सफल बनाने का प्रयास करने का निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि संतुलित आहार के साथ-साथ आयरन की अधिकता वाले प्रमुख खाद्य पदार्थों का सेवन करें। सिविल सर्जन अम्बाह डॉ. सतीष यादव ने कहा कि जिले मेंअधिकांश कुपोषण जनित एनिमिया पाया जाता है, जो गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। इससे शारीरिक और मानसिक क्षमता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है, कि लोग संतुलित आहार का सेवन करें, जिससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व, प्रोटीन, वसा तथा विटामिन की आपूर्ति संभव हो सके।उन्होंने शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समन्वय रखते हुए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं मॉप अप-डे के दौरान आई सीडीएस विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की।

बैठक के दौरान प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से एनिमिया होने के कारण, प्रभावित व्यक्ति के लक्षण एवं परिणाम, एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य समूह तथा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और आईसीडीएस विभाग की जिम्मेदारियों के संबंधि में निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button