21सितम्बर को इन ग्रामों में पहुंचेंगे प्रचार रथ
21सितम्बर को इन ग्रामों में पहुंचेंगे प्रचार रथ
मुरैना 20 सितम्बर 2023/शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रचार रथ मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्रों में 21 सितम्बर को प्रचार रथ पहुंचेगे। जिसमें मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पारोली, रान्सू, खिरावली, उराहना, पहाड़ी, जखौदा में पहुंचेंगे। इसी प्रकार सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेहरारा-जागीर, सागोरिया, खिरी, पलकिनी, कट्टोली, बालहेरा जागीर, लेहरा और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोनपुरा, कुकथरी, धनसुला, तरेनी में प्रचार रथ पहुंचेगा।