अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में 16 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपी किये गिरफ्तार; अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी
अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में 16 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपी किये गिरफ्तार; अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी
मुरैना 23 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में विगत सप्ताह 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक की अवधि में जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में कुल 16 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं। जिनमें मुरैना वृत में 06 प्रकरण, अम्बाह वृत में 05, सबलगढ़ वृत में 03 एवं जौरा में 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इन प्रकरणों में लगभग 15 हजार 145 रूपये की 41.94 बल्क लीटर देशी शराब जप्त की गई।
जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इसी अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितताओं पर कुल 40 विभागीय प्रकरण ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज किये गये हैं।
इस अवधि में सी.एम.हेल्पलाईन पोर्टल पर 03 शिकायतें प्राप्त हुई एवं 08 शिकायत का जॉच प्रतिवेदन दर्ज किया गया तथा माह जनवरी 2024 प्रथम पक्ष अन्त तक की देय निर्धारित संपूर्ण न्यूनतम प्रत्याभूति राशि जमा नहीं कराये जाने से 10 अनुज्ञप्तिधारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये। अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है।