जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के 08 प्रकरण दर्ज 05 आरोपी गिरफ्तार

जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के 08 प्रकरण दर्ज 05 आरोपी गिरफ्तार

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में 5 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के कुल 08 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपी गिरफ्तार किये गये।

जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मुरैना वृत में 06 एवं जौरा वृत में 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इन प्रकरणों में लगभग 5 हजार 785 रूपये की 16.02 बल्क लीटर देशी शराब जप्त की गई। जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितताओं पर कुल 21 विभागीय प्रकरण ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज किये गये हैं।

सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर शिकायतों के जॉच प्रतिवेदन दर्ज किये गये। जिले में 12 फरवरी 2024 से मदिरा दुकानों के नवीनीकरण, लॉटरी से निष्पादन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही हैं। सम्पूर्ण जिले का वर्ष 2024-25 के लिए 2,31,13,32,532 रूपये आरक्षित मूल्य जिला निष्पादन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है।

Back to top button