शासन की योजनाओं का प्रचार रथ कर रहे बखान
शासन की योजनाओं का प्रचार रथ कर रहे बखान
मुरैना 12 सितम्बर 2023/मध्यप्रदेश शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये शासन द्वारा मुरैना जिले में 3 प्रचार रथ भेजे है। ये प्रचार रथ एलईडी के माध्यम से लोगों को गांव-गांव पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान करा रहें है। ग्रामीण लोग बड़े चाओ से रथ पर लगी एलईडी को निहारते है और योजनाओं के बारे में विस्तार से सुनते है। इसमें पुरूष ही नहीं, महिलायें भी बड़े उत्सुकता से सुन रहीं है। क्योंकि प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में लाड़ली बहना योजना संचालित की है। इस कारण महिलाओं का विशेष रूझान दिख रहा है।
ये रथ सबलगढ़, मुरैना और दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 20 दिन चलेंगे। इसके बाद जौरा, सुमावली और अम्बाह विधानसभा में 20 दिन चलेंगे।