शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मुरैना 12 सितम्बर 2023/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभी छात्राओं ने खुशी-खुशी एल्बेंडाजोल की गोली खाई। स्कूल में 1200 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियों का सेवन कराया। इस अवसर पर प्रभारी जिला मीडिया ऑफीसर श्रीमती बसंती बाजौरिया, कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशोक भागोरिया, श्रीमती शिवकुमार निम, श्री राजेन्द्र सिकरवार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।