विधानसभा निर्वाचन: अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न
विधानसभा निर्वाचन: अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न
श्योपुर, 09 सितंबर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में जिले की दोनो विधानसभाओं में कार्यरत कर्मचारियों का निर्वाचन संबंधी प्रथम दिवस का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण प्रभारी श्री राजकुमार पाराशर ने बताया कि जिले की दोनो विधानसभाओ के कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों का दक्षतावर्धन प्रशिक्षण श्योपुर एवं विजयपुर में एक साथ आयोजित किया गया है, यह प्रशिक्षण दो दिन में चार पालियों मे चलेगा। इसी क्रम में आज प्रथम दिवस की दोनो पालियों में यह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, विजयपुर में अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज मे चल रहे प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा कर प्रशिक्षण को गंभीरता से ग्रहण करने के निर्देश दिये।
श्योपुर में यह प्रशिक्षण पी.जी. कॉलेज श्योपुर में कराया जा रहा है, जिसमें एसडीएम श्री मनोज गढवाल एवं सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर के द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।