भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित म्ब्प्स् मेक एम-3 वी०वी०पैट (New Production) को ECIL फैक्ट्री, हैदराबाद से प्राप्त कर रखवायी जायेंगी तहसील सदर स्थित ईवीएम गोदाम परिसर में बने वेयरहाउस में
आगरा। अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने मा0 जिलाध्यक्ष/जिला मंत्री/शहर अध्यक्ष तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा इस जनपद हेतु 4000 वीवीपैट मशीनें आवंटित करते हुए ECIL फैक्ट्री, हैदराबाद से प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के अनुपालन में इस जनपद से भेजे गए नोडल अधिकारियों द्वारा दिनांक 06.10.2023 को ECIL फैक्ट्री, हैदराबाद से 4000 वीवीपैट मशीनें प्राप्त कर ली गयी हैं तथा इस जनपद में दिनांक 10.10.2023 से अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-भवन, लोक निर्माण विभाग, आगरा/प्रभारी अधिकारी (वीवीपैट) द्वारा प्राप्त कर तहसील सदर स्थित ईवीएम गोदाम परिसर में बने वेयरहाउस में रखवायी जायेंगी तथा उक्त वीवीपैट मशीनें प्राप्त करने के उपरान्त उनकी आनलाईन ई०एम०एस० साफ्टवेयर में प्राप्ति की प्रविष्टि करायी जायेंगी तथा दिनांक 16.10.2023 से ईसीआईएल, हैदराबाद के इंजीनियर द्वारा नवनिर्मित ईवीएम वीवीपैट मशीनों की स्वीकृति परीक्षण प्रक्रिया ATP (Acceptance Test Procedure) की जायेंगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आप दिनांक 10.10.2023 से 20.10.2023 तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य समाप्ति तक के लिए तहसील सदर स्थित ईवीएम गोदाम के वेयरहाउस में वीवीपैट मशीनों को रखवाने तथा मोबाईल एप के माध्यम से EMS 2.0 पर प्राप्ति की प्रविष्टि किए जाने तथा दिनांक 16.10.2023 से ईसीआईएल, हैदराबाद के इंजीनियर द्वारा नवनिर्मित ईवीएम वीवीपैट मशीनों की स्वीकृति परीक्षण प्रक्रिया ATP (Acceptance Test Procedure) किए जाने के दौरान आप स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को भेजने का आग्रह किया है।