बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिये जॉइंट मॉक एक्सरसाइज के लिये तिथियां निर्धारित
मुरैना 4 सितंबर 2023/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार बाढ़ आपदा प्रबंधन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड के दल द्वारा जॉइंट मॉक एक्सरसाइज किये जाने के लिये राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुपालन, नगरीय निकाय, पंचायत, अनुभाग, तहसील स्तर के अधिकारियों को उपस्थित होना है जिसमें 6 सितंबर को पोरसा में, 8 सितंबर को अंबाह में, 13 सितंबर को जौरा में, 15 सितंबर को कैलारस में और 20 सितंबर को सबलगढ़ में होगी। इन तिथियों में संबंधित एसडीएम भी उपस्थित रहेंगे।