प्रचार रथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं का गांव-गांव कर रहें बखान
प्रचार रथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं का गांव-गांव कर रहें बखान
मुरैना 20 सितम्बर 2023/शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये प्रचार रथ मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्रों में घूम रहें है। 20 सितम्बर बुधवार को मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरगपुर, गुलेन्द्रा, रंचोली, सेवा, मेहटोली, करोला में प्रचार रथ पहुंचा। इसी तरह सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निरार, कोडेंरा, बस्तोली, गस्तोली, दीपहरा, सुजर्मा, पनिहारी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थरा, नावली, रूपहटी, जल का नगरा में प्रचार रथ पहुंचा।