जिला स्तर पर मोगलीबाल उत्सव 2023 की प्रतियोगिता प्रश्न मंच का आयोजन

जिला स्तर पर मोगलीबाल उत्सव 2023 की प्रतियोगिता प्रश्न मंच का आयोजन

मुरैना 08 अक्टूबर 2023/जिला स्तर पर मोगलीबाल उत्सव 2023 की प्रतियोगिता प्रश्न मंच का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना में किया गया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग कक्षा 5 से 8 एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में प्रत्येक विकासखंड से एक-एक टीम को भाग लेना था। अर्थात प्रत्येक विकासखंड से दो टीमों के सहभागिता होनी थी, इनमें से कनिष्ठ वर्ग में सभी टीम उपस्थित रही। वरिष्ठ वर्ग में 6 विकासखंडों की टीम उपस्थित रही।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. राकेश कुमार शर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना ने बताया कि मोगली बाल उत्सव कनिष्ठ वर्ग में मुरैना जिले से संबंधित प्रश्न जैसे चंबल सेंचुरी, ककनमठ मंदिर, शनि देव मंदिर, चंबल नदी के साथ सामान्य ज्ञान पर पर प्रश्न पूछे एवं वरिष्ठ वर्ग में मध्य प्रदेश में गुफाएं, पर्यटन स्थल ,जलप्रपात, अभ्यारण ऐतिहासिक स्थल पर प्रश्नों के उत्तर छात्रों द्वारा दिए गए। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री हरीश तिवारी ने बच्चों से कहा कि मोगली बाल उत्सव का मुख्य उद्देश्य जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है, इससे हमें यह शिक्षा मिलती है, कि हमें अपने आसपास के जंगलों को बचाना है और प्रकृति से आवश्यकता अनुसार संसाधन उपयोग करना है।

संस्था के प्राचार्य श्री एसआर गुर्जवार ने विद्यार्थियों से कहा कि आपका इस कार्यक्रम में भाग लेना तभी सार्थक है, जब आपके मन में पर्यावरण के प्रति प्रेम, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत होगी। जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री शिवराज शर्मा ने कछुआ और खरगोश की कहानी सुनाकर छात्रों को शिक्षा दी, कि इसमें कोई विजेता एवं उपविजेता नहीं है, आप सभी मित्र हैं। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर बघीरा टीम विकासखंड मुरैना से शनी माहौर कक्षा 8 शासकीय माध्यमिक विद्यालय मीरपुर, कुमारी अंजू दिनकर कक्षा 8 शासकीय माध्यमिक विद्यालय खिरावली, द्वितीय स्थान पर टीम शेर खान विकासखंड पोरसा, कुमारी मीरा राजावत कक्षा 8 शासकीय माध्यमिक विद्यालय भदावली, अभय सिंह तोमर कक्षा 8 शासकीय सीएम राइजविद्यालय रजौधा। तृतीय स्थान पर सबलगढ़ विकासखंड से नील गुप्ता कक्षा 8 अशासकीय ग्रेस कॉन्वेंट स्कूल सबलगढ़, कुमारी कनक जादौन कक्षा 7 अशासकीय किड़ीज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबलगढ़, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर टीम का विकासखंड सबलगढ़ से अंकेश रावत कक्षा 9 शासकीय सीएम राइज विद्यालय सबलगढ़, कुमारी रागिनी मंगल कक्षा 9 शासकीय सांदीपनि विद्यालय सबलगढ़, द्वितीय स्थान पर विकासखंड कैलारस से कुमारी मुस्कान धाकड़ कक्षा 9 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलारस,तृतीय स्थान पर विकासखंड जौरा से आर्यन शाक्य कक्षा 11 शासकीय उत्कृष्ट उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय जौरा,  कुमारी अनन्या शर्मा कक्षा 9 शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय जौरा रही। क्विज का  संचालन श्री गोरेलाल शर्मा ने किया।श्री अभय सिंह उच्च माध्यमिक शिक्षक,श्रीमती गौरी कुलश्रेष्ठ माध्यमिक शिक्षक, श्री हर्ष पाराशर, श्री प्रेम कुमार पाराशर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button