जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी
मुरैना 09 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा होने के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से रूबरू होकर कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रेस मीडिया का सहयोग अपेक्षित रहेगा। इसके लिये प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समय-समय पर मैसेज लिखकर संदेश देंगे, तो मैं उस पर अमल जरूर करूंगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हों, इसके लिये आवश्यक निर्देश सभी अधिकारियों को दिये जा चुके है। उन्होंने कहा कि जिले में क्रिटिकल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्र भी चिन्हित कर लिये गये है। किन्तु इस संख्या में उम्मीदवार चयनित होने के बाद भी परिवर्तन हो सकता है। प्रेस मीडिया समन्वयक बनाकर प्रशासन का सहयोग करें।
कलेक्टर ने कहा कि चुनाव को देखते हुये जिले में अवैध शराब के विरूद्ध फैक्ट्रियों पर कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में स्टेट बोर्डर अटार, उसेदघाट और अल्लावेली लगते है, इन बॉर्डरों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जा चुके है। अटारघाट पर सीसीटीव्ही कैमरे शीघ्र लगाये जा रहें है। इन बॉर्डरों पर सख्त निगरानी की जायेगी, इसके लिये टीमें गठित कर दी गई है।