चैयरमेन सुधीर गर्ग गुड्डू ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में भागीदार बनने की अपील की
आगरा / खेरागढ़। भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी नगर निकायों में सभी नागरिकों से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटे श्रमदान करने की अपील की है। इसी के तहत शनिवार को चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने नगर पंचायत कार्यालय खेरागढ़ से सैकड़ों स्कूली बच्चों की स्वच्छ खेरागढ़ की जागरुकता रैली को झंडी दिखाकर कस्बे में रवाना की। इस रैली ने कस्बे में प्रमुख मार्गों से होते हुए क्षेत्रवासियों को एक अक्टूबर को एक घंटे श्रमदान करने का संदेश दिया। साथ ही चेयरमैन सुधीर गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए एक निःशुल्क पहचान पत्र की व्यवस्था की गई है। साथ ही महासफाई अभियान के तहत किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी और साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज सुबह 10 बजे कस्बे के मैन चौराहे से स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी नगरपंचायत वासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदार बन श्रमदान करने की विनम्र अपील की है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी राकेश मिश्रा, सभासद ह्रदेश मंगल, अमित वर्मा, पवन सिंह, नरेश, नगर पंचायतकर्मी हनी, भूपेंद्र, राजेश आदि मौजूद रहे।