आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन अधिकारी करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन अधिकारी करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन एवं उनके मार्गदर्शन में कार्यवाही करें

कलेक्टर ने रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों की बैठक ली

मुरैना 09 अक्टूबर 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिसके लिए मतदान की तिथि भी घोषित हो चुकी। सभी अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें,अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन रहकर उनके मार्गदर्शन में कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने समस्त रिटर्निग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं चुनाव कार्य देख रहे नोडल अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकार श्री सीबी प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि चुनाव संबंधी आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये है, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही होगी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रेक्षक आयेंगे, उनके ठहरने, लायजनिंग ऑफीसर, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, इंटरनेट आदि का प्रबंध बेहतर किया जाये। इसके लिये संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी नाडिया तीन दिन के अंदर जिले के सर्किट हाउसों का निरीक्षण कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग के प्रतिनियुक्ति पर आ चुके है, इसलिये अब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्य करेंगे।

संपत्ति विरूपण के तहत की गई कार्यवाही से तत्काल आयोग को रिपोर्ट करें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। शासकीय संपत्ति पर दीवार लेखन, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पेंटिंग आदि हटाने की कार्रवाई 24 घंटे के भीतर की जाये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार की कार्रवाई 48 घंटे के भीतर और संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत किसी भी निजी संपत्ति पर ऐसी ही कार्रवाई 72 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से कर ली जाए।

सी-विजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट में किया जाएगा निराकरण

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल मोबाइल ऐप तैयार कराया गया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो-वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है। प्राप्त शिकायत की त्वरित जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आदर्श चुनाव आचरण संहिता के लागू होते ही यह ऐप सक्रिय हो जाएगा। शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर उस शिकायत का निराकरण किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि 1950 बिना कोड के डायल करेंगे, तो यह सीधा नंबर कलेक्टेेªट पहुंचेगा और शिकायता को गंभीरता से सुना जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button