अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मुरैना 29 सितम्बर 2023/अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर 2023 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय मुरैना में किया जायेगा।
सिविल सर्जन डॉ. गजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि वृद्धजन दिवस के अवसर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं परामर्श दिया जायेगा। जिसमें असंचारी रोगों के लिये स्क्रीनिंग एवं उपचार मोतियाबिंद, आंख से संबंधित समस्याओं का परीक्षण, नाक, कान, गले की बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार, हड्डी मांसपेशियों की समस्याओं का उपचार, वृद्धजनों के लिये मानव अधिकारों सिद्धांतो के संबंध में जागरूकता द्वारा जानकारी दी जायेगी। दैनिक दिनचर्या शारीरिक गतिविधियों एवं व्यायाम के लिये जानकारी दी जायेगी। आरएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक प्रबंधक श्री रविन्द्र सिंह प्रजापति ने अपील की है, कि वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में पधारकर लाभ उठायें। डिप्टी मीडिया ऑफीसर श्रीमती रामलली माहौर द्वारा वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों को प्रचार-प्रसार कर जानकारी दी जायेगी।