सिविल अस्पताल सबलगढ़ में आयुष्मान भव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सिविल अस्पताल सबलगढ़ में आयुष्मान भव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मुरैना 13 सितम्बर 2023/सिविल अस्पताल सबलगढ़ के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर सिंह खरे ने आयुष्मान भव कार्यक्रम का बुधवार को शुभारंभ किया। 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
डॉ. वीर सिंह खरे ने बताया कि सेवा पखवाडा का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक किया जाना है। आयुष्मान भवः अभियान जन समुदाय को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदाय की जाना है। स्वच्छता अभियान समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिविल अस्पताल, जिला चिकित्सालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय में स्वछता के लिये अभियान आयोजितकिया जाना। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों, जन आरोग्य समिति सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चितकी जानी होगी। रक्तदान शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं जन सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से रक्तदानशिविर आयोजित किये जाकर जानकारी ब्लड बैंक को ई-रक्त कोष पोर्टल में दर्ज की जाना है। अंगदान अभियान के तहत जन समुदाय को एकत्रित कर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं जिला अस्पताल,सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केन्द्रों पर ऑर्गन डोनेशनप्रतिज्ञा में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करना एवं सहमती प्राप्त होने पर टोल फ्री नं. 1800114770 परपंजीकृत कराया जाना है। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 का विशेष अभियान 17 सितम्बर से संचालित करते हुए समस्त पात्रहितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, साथ ही स्वयं द्वारा पंजीकरण करते हुए हितग्राही द्वाराआयुष्मान कार्ड निर्माण किया जाना एवं गृह भ्रमण करते हुए हितग्राहियों को कार्ड का वितरण कियाजाना है। आयुष्मान मेला का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाना है, जिससेस्वास्थ्य परिक्षण कर, स्वास्थ्य संवर्धन, जांच कर बिमारियों की पहचान की जा सके एवं वेलनेस गतिविधि स्वस्थ्य खान-पान के संबंध में जानकारी दी जा सके। इस लिए आयुष्मान मेले का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर-शहरी एवं ग्रामीण (उपस्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) एवंसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाना है।
इस अवसर पर डॉ. एमपी गुप्ता, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. एस के कारखुर, डॉ. केकेडंडोतिया, श्री गिरिराज गुप्ता, श्रीमती सीमा जादौन,श्री लोकेंद्र कुशवाह, श्री मनीष गुप्ता मौजूद थे।