साक्षी फूड फैक्ट्री में मृतक तीन मजदूरों के परिजनों को संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता
d
एक को राष्ट्रीय परिवार सहायता का दिया गया लाभ
मुरैना 02 सितम्बर 2023/विगत 30 अगस्त को साक्षी फूड फैक्ट्री में मृतक तीन मजदूरों के परिजनों को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता, एक को राष्ट्रीय परिवार सहायता का लाभ दिया गया।
श्रम विभाग के लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक गिरिराज सिंह पुत्र श्री श्याम मोहन सिंह निवासी ग्राम घुरैया बसई जनपद जौरा का प्रकरण संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता के लिये स्वीकृति पश्चात ई-भुगतान कर दिया गया है। मृतक राजेश सिंह पुत्र श्री बद्री सिंह निवासी ग्राम घुरैया बसई का प्रकरण संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के लिये स्वीकृति पश्चात ई-भुगतान कर दिया गया है। रामौतार पुत्र श्री रामकिशन निवासी टिकटोली गुर्जर का प्रकरण संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता के लिये स्वीकृत कर भुगतान की कार्यवाही जारी है। मृतक वीरसिंह पुत्र श्री रामकिशन बीपीएल कार्डधारक है। मृतक के परिवार को राष्ट्रीय परिवार सहायता से लाभान्वित किया जा रहा है।