साक्षरता का महत्व घर, परिवार, जिले और प्रदेश के विकास में नाम रोशन करता है
साक्षरता का महत्व घर, परिवार, जिले और प्रदेश के विकास में नाम रोशन करता है
मुरैना 06 सितम्बर 2023/साक्षरता सप्ताह के तहत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यागजनों को साक्षरता सप्ताह के तहत विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। व्यक्ति के जीवन में साक्षरता का बहुत महत्व है। घर,परिवार, जिले, प्रदेश के विकास में साक्षर व्यक्तियों की वजह से ही है, साक्षर व्यक्ति ही स्वयं एवं दूसरे को भी अधिकार दिलाने में सहयोग प्रदान करता है। इसलिए हम सब को साक्षर होने एवं जागरूक होने की आवश्यकता है।यह बातश्री मनीष शर्मा ने कही।इस अवसर पर हेमलता कन्नौजिया ने उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को साक्षर करने हेतु शपथ दिलाई।