विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
जयपुर, 6 सितम्बर। उद्योग भवन में बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
श्रीमती गुप्ता ने बैठक में मौजूद उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, शिल्प एवं माटी कला बोर्ड, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड, केश कला बोर्ड, राजीविका एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 12 सितंबर तक सभी बोर्ड एवं विभाग अपने-अपने पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की स्वीकृतियां जारी करें। उन्होंने निर्देश प्रदान किए की 17 सितंबर को आयोजित होने वाले एमएसएमई दिवस के सफल आयोजन हेतु सभी बोर्ड एवं विभाग अपने-अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करें। श्रीमती गुप्ता ने एमएसएमई दिवस पर लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले टूल किट वितरण की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि टूलकिट खरीद के पुनर्भरण के लिए डीबीटी की कार्यवाही आयोजन दिवस के दिन की जाएगी इसलिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें। उन्होंने बोर्ड एवं विभागों से अभी तक प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्री सुधीर कुमार शर्मा, रीको के ईडी श्री अरूण गर्ग, श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री धर्मपाल, अतिरिक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग श्री एस एस शाह सहित बोर्ड एवं विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।