वालियों के दरबार में कोई भी खाली हाथ नहीं जाता सूफी मकसूद मियां
वालियों के दरबार में कोई भी खाली हाथ नहीं जाता सूफी मकसूद मियां
आगरा। दरगाह हजरत सूफी नासिर मियां अजीजी की फातिहा दरगाह हज़रत सैयदना सरकार के समीप कर्बला में की गई नासिर मियां के सज्जादा नशीन सूफी मकसूद मियां नसीरी ने बताया कि हर माह की 26 तारीख चांद को हमारे पीरो मुर्शीद हजरत सूफी नासिर मियां अजीजी की फातिहा दरगाह पर की जाती है जिसमें पुराने पास की तिलावत बाद नमाज जोहर फातिहा जिक्रे अल्लाह महफिले कव्वाली का आयोजन किया जाता है तथा लंगर की तक्सीम किया जाता है सूफी नासिर मियां अजीजी ने अपनी पूरी जिंदगी को रहे अल्लाह में इस तरह से डाला की अल्लाह तबारक ताला ने उन्हें अपना दोस्त बना लिया गरीब अली पर कोई भी खाली नहीं जाता सारी ही परेशानियों बड़ी अल्लाह के दरबार में आने से अल्लाह तबारक ताला उसे वली अल्लाह के वसीले से दूर फार्मा देते हैं क्योंकि अल्लाह तबारक ताला नुक्ता नवाज है अल्लाह तबाही ताला ने कुराने पाक में फार्मा दिया कि जो मेरे वाली का हो गया मैं उसका हो जाता हूं उसकी परेशानी वली अल्लाह की परेशानी नहीं अल्लाह की परेशानी होती है इसीलिए वली अल्लाह अपने अल्लाह से अपने उसे आशिक की दुआओं को मकबूल बारगाह करता है जो दुआएं उसे वाली अल्लाह के वसीले से मांगी गई हूं बाली अल्लाह की चौखट पर आने वाला कभी भी परेशान नहीं होता।