राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जनसम्मान उत्सव एवं जन सम्मेलन का आयोजन अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बना राजस्थान का सामाजिक सुरक्षा मॉडल

जयपुर, 2 अक्टूबर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान आज देश के अन्य राज्यों के लिए सामाजिक सुरक्षा का अनुकरणीय मॉडल बन गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग का ख्याल रखा है।
उद्योग मंत्री सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में जनसम्मान उत्सव एवं जन सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में गिग वर्कर्स, राजीव गांधी युवा मित्र, लोक कलाकारों, घुमंतु समुदाय, स्वयं सहायता समूहों एवं सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
उद्योग मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों से जुड़े गिग वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाने की पहल, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिये 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार, 10 लाख रुपये तक का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हर साल 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए न्यूनतम आय गारंटी का अधिकार, ओल्ड पेंशन स्कीम, राइट टू हेल्थ तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी जैसी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को केंद्र में रखकर राज्य सरकार ने समाज के निर्धन और जरूरतमंद तबके को संबल देने का हरसंभव प्रयास किया है। आज राजस्थान ऐसा राज्य है, जहां गरीब परिवारों के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निःशुल्क पढ़ रहे हैं। उड़ान योजना, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, रोडवेज बसों के किराये में 50 फीसदी छूट जैसी योजनाओं से प्रदेश की करोड़ों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने गिग वर्कर्स की पीड़ा को समझा और उनके कल्याण के लिए कानून बनाने की संवेदनशील एवं मानवीय पहल की।
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार गांधीवादी आदर्शों पर चलकर आम जन की बेहतरी के लिए काम कर रही है। हर महीने 100 यूनिट निःशुल्क घरेलू एवं 2000 यूनिट निःशुल्क कृषि बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, अन्नपूर्णा फूड पैकेट जैसी योजनाओं से प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत मिल रही है।
श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जगदीश श्रीमाली ने कहा कि श्रम कल्याण की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को संबल दिया है।
प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने राज्य सरकार के सामाजिक सुरक्षा मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि जिस संवेदनशील एवं मानवीय सोच के साथ राजस्थान सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, उससे अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित हो रहा है। रैमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त जाने-माने पत्रकार श्री पी. साईंनाथ, अर्थशास्त्री एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली के प्रो. प्रवीण झा तथा स्वतंत्रता सेनानी श्री शोभाराम ने भी संबोधित किया। विधायक श्री रफीक खान ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह, प्रमुख शासन सचिव श्रम श्री विकास सीताराम भाले सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गिग वर्कर्स से संबंधित पोर्टल को लॉन्च किया गया। गिग कामगारों को पंजीयन कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर गांधीवादी आदर्शों के अनुशीलन एवं प्रसार के लिए श्री मनोज ठाकरे, श्री सवाई सिंह, श्री धर्मवीर कटेवा, श्री भारत दोसी, श्रीमती आशा बोथरा एवं बांसवाड़ा की बाग्धारा संस्था को गांधी सद्भावना सम्मान से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के तहत प्रत्येक को शॉल, प्रशस्ति पत्र, 5 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button