राजस्थान मिशन 2030 के तहत शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में हुआ निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

राजस्थान मिशन 2030 के तहत शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में हुआ निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर, 15 सितंबर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत शिक्षा विभाग द्वारा सभी निजी एवं राजकीय सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 8 सितम्बर, 2023 को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम से जूनियर कक्षा 9 से 10 एवं सीनियर कक्षा 11 व 12 के 4 वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। पूरे राजस्थान में 9,19,774 विद्यार्थियों ने निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें 2030 के राजस्थान के विजन पर अपने विचार प्रकट करने का अवसर दिया गया । इससे पूर्व बच्चों को नो बैग डे 2 सितम्बर 2023 के दिन विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा जरूरी जानकारी प्रदान की गई।  8 सितम्बर, 2023 को प्रतियोगिता आयोजित करने के बाद सर्वप्रथम पंचायत स्तर पर, उसके उपरान्त ब्लॉक तथा जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का चयन किया गया। सभी 50 जिलों से सर्वश्रेष्ठ निबन्धों को मुख्यालय पर मंगवाया जाकर मूल्यांकन समिति द्वारा उनकी चैकिंग की गई। इस प्रकार प्राप्त हुए कुल 202 सर्वश्रेष्ठ निबन्धों में से सर्वश्रेष्ठ 4 निबन्धों को प्रत्येक वर्ग से एक-एक कुल 4 निबन्ध घोषित किये गये । प्रत्येक जिले से एक-एक सर्वश्रेष्ठ निबन्ध का चयन भी किया गया।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला एवं शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान द्वारा इस कार्य को समय पर पूरा करने के लिए समस्त टीम का साधुवाद किया गया और प्रतियोगिता में 9 लाख निबन्धों में से 202 सर्वश्रेष्ठ आने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा उनके निबन्धों में अपनी परिकल्पनाओं और बड़े अच्छे शब्दों में व्यावहारिकता के साथ कागज पर उतारने का कार्य किया है। इससे पता चलता है कि 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं में राज्य के 2030 के स्वरूप के प्रति काफी जागरूकता है। राज्य सरकार द्वारा आवंटित किये गये बजट में से इन सभी होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप, टेबलेट तथा स्मार्ट फोन आदि पारितोषिक से सम्मानित किया जायेगा।
निदेशक श्री काना राम ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ 4 रचनाएं  1.राउमावि डोली, ग्रामीण जिला जोधपुर से महेश हिन्दी माध्यम 2. लीला देवी पारसमल संचेती अंग्रेजी माध्यम उमावि, विद्याबाडी (रानी) बाली जिला पाली से भव्या शर्मा 3. महात्मा गांधी राउमावि खान्दू कालोनी, बांसवाड़ा से विधि डामोर 4. महात्मा गांधीराउमावि, सेक्टर-1, मालवीय नगर, जयपुर से सुहानी द्वारा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबन्ध लिखा है।

106 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button