राजस्थान मिशन- 2030 आयुष विभाग का संवाद कार्यक्रम 14 सितम्बर को होगा आयोजित
राजस्थान मिशन- 2030 आयुष विभाग का संवाद कार्यक्रम 14 सितम्बर को होगा आयोजित
जयपुर, 11 सितंबर। राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने जिससे प्रदेश की प्रगति को 10 गुणा तक बढ़ाया जा सके। राज्य सरकार की इसी संकल्पना को साकार करने के क्रम में आयुर्वेद विभाग के विज़न दस्तावेज को अंतिम रूप देने के लिए 14 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे आयुष विभाग के मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में राजस्थान राज्य कृषि प्रबंध संसथान दुर्गापुरा-जयपुर में राजस्थान मिशन-2030 संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ.जितेन्द्र सिंह कोठरी ने बताया कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास की दिशा में विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, विभागीय अधिकारियों,निजी क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं आदि के साथ गहन परामर्श किया जाएगा।
बैठक में आयुष के माध्यम से स्वस्थ राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के क्रम में आयुर्वेद,होम्योपैथी,यूनानी,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विषय विशेषज्ञ,सेनानिवृत्त अधिकारीगण एवं आयुष विभाग के अधिकारियों से सुझाव लिए जाएंगे। सुझावों के अनुसार विज़न दस्तावेज तैयार कर राज्य सरकार के समक्ष रखा जाएगा।