मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, होटल,टूरिज्म, बिल्डर्स, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ, शहर की संभावित विकास की रुपरेखा तथा निवेश की योजना हेतु बैठक संपन्न
मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, होटल,टूरिज्म, बिल्डर्स, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ, शहर की संभावित विकास की रुपरेखा तथा निवेश की योजना हेतु बैठक संपन्न
आगरा। मंडलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में शहर को स्वच्छ बनाने, सामुदायिक सेवाओं के स्तर को उठाने, टूरिज्म कल्चर विकसित करने,उद्योगीकरण, सिटी प्लानिंग,मास्टर प्लान, निवेश,शहरी नियोजन जैसे विभिन्न विषयों पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों व सिविल सोसायटी के साथ मंडलायुक्त सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडलायुक्त महोदया द्वारा उपरोक्त विषयों पर सुझाव मांगे जिसमें विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव व सलाह में बताया कि शहर में टूरिस्ट को शहर की जानकारी देने हेतु कोई प्रभावी माध्यम नही है इस हेतु कोई व्यवस्था बनाई जाए, एडीए व नगर निगम में समन्वय का अभाव, अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्यवाही न होना, आगरा में नाइट कल्चर विकसित करने हेतु लाइट एंड साउंड शो, तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन न होना, जिससे कि टूरिस्ट को आगरा में नाइट स्टे कराया जा सके तथा एक भी स्तरीय रिजॉर्ट न होना, आगरा चौपाटी हेतु सुगम रास्ता न होना, एडीए द्वारा अपने बनाए मास्टर प्लान को प्रभावी क्रियान्वयन न करना, निजी व सरकारी हाउसिंग व इंडस्ट्रियल क्षेत्र विकसित करने हेतु लैंड एक्यूजेसन की सरल सुगम पॉलिसी का अभाव,एडीए द्वारा धन के अभाव में विभिन्न मास्टर प्लान में प्रस्तावित कार्यों को अधूरा छोड़ देना जैसी विभिन्न समस्या व सुझाव बैठक में रखे गए।
बैठक में शहर में ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की जानकारी देने हेतु होर्डिंग,साइनेज का स्थापन, टूरिस्ट को शहर के बारे में जानकारी देने हेतु छोटे मैप व फोल्डर टिकट के साथ देना, एडीए द्वारा वर्षों से नई कॉलोनी स्थापना न होना, बड़े तथा उच्च स्तरीय सुविधायुक्त पार्कों की स्थापना, तथा मास्टर प्लान 2021 में प्रस्तावित एक विश्व स्तरीय स्टेडियम का निर्माण,आगरा विजन डॉक्यूमेंट में चिह्नित 18 प्रोजेक्ट पर प्रभावी क्रियान्वयन, शहर हेतु नया मास्टर प्लान का बनाया जाना, एत्मादपुर मदरा में जमुना किनारे चिन्हित टूरिज्म जोन का विकास करना इत्यादि सुझाव बैठक में प्राप्त हुए। मंडलायुक्त महोदया द्वारा बैठक में आए सभी सुझावों को सहज स्वीकार करते हुए बताया कि आगरा एक महत्वपूर्ण टूरिज्म सिटी है यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन आर्थिक व विभिन्न संसाधनों की शहर की अपनी सीमाएं हैं, इन्ही उपलब्ध संसाधन में सभी एजेंसी, प्रशासन तथा संस्थाओं व सभी स्टेक होल्डर्स के समन्वय से, मिलकर काम करके शहर की व्यवस्थाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, छवि में बदलाव का प्रयास करना है, उन्होंने सभी होटल व्यवसाई, शॉप कीपर, टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों से शहर में टूरिज्म फ्रेंडली वातावरण बनाने का आह्वान किया तथा बताया कि इस हेतु जल्द ही सभी गाइड तथा ड्राइवर्स की सॉफ्ट ट्रेनिंग प्रस्तावित है, टूरिज्म डिपार्टमेंट को शहर की पर्यटन की दृष्टि से जानकारी देने वाले फोल्डर्स विकसित करने तथा उन्हें दुकानों पर आपूर्ति करने के बैठक में निर्देशित किया, मंडलायुक्त महोदया ने व्यवसायियों,प्राइवेट बिल्डर्स से भी कार्य योजना बनाने तथा एडीए से विभिन्न एनओसी देने हेतु प्रभावी तंत्र बनाने,लैंड बैंक व मास्टर प्लान की कार्य योजना बनाने पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त महोदया ने बैठक में आए सभी सुझावों,समस्याओं को एडीए तथा संबंधित विभागों को संदर्भित करते हुए प्रभावी कार्य योजना में शामिल करने के निर्देश दिए।
अंतः में मंडलायुक्त महोदया द्वारा शहर को टूरिज्म हब हेतु अट्रैक्टिव, डायनामिक व वाइब्रेंट बनाए जाने की दिशा में सभी से कार्य करने की अपील की।