बाबर आजम को लेकर क्या बोल गए गौतम गंभीर, खूब हो रही है वाह-वाही

नई दिल्ली

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 में दमदार आगाज करते हुए पहले ही मैच में 151 रनों की पारी ठोक डाली थी। बाबर का यह वनडे इंटरनेशनल मैचों में 19वां शतक था। बाबर आजम ने वनडे इंटरनेशनल की महज 102 पारियों में यह कारनामा किया है। बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 19 वनडे इंटरनेशनल शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। एशिया कप 2023 में आज इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच खेला जाना है और इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की है। पाकिस्तान के खिलाफ गौतम गंभीर मैदान पर आक्रामक अंदाज में ही नजर आए हैं और ऐसे में उनका इस तरह का बयान काफी ज्यादा सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि बाबर को किसी को कोई भी मैसेज देने की जरूरत नहीं है, वह अपने खेल से पहले ही दुनिया को मैसेज दे चुके हैं।

गंभीर ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर हो रहे डिसकशन के दौरान स्टार स्पोर्स्ट पर कहा, 'बाबर आजम को कोई मैसेज देने की जरूरत ही नहीं है। उसने जो 104 मैच खेले हैं, उसमें सबको साफ संदेश दे दिया है। अगर आप 104 मैचों में 19 शतक बनाते हो तो मुझे लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट के टॉप-3 बैटर्स में रहेगा। तो ऐसे में उसे कोई संदेश देने की जरूरत ही नहीं है।'

बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में 151 रनों की पारी खेली थी। नेपाल के खिलाफ बाबर मैन ऑफ द मैच रहे थे। बाबर आजम ने पिछले मैच में वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 19 शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बाबर आजम ने महज 102 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 19 शतक लगाए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं, वह सईद अनवर से महज एक शतक ही पीछे हैं। सईद अनवर ने पाकिस्तान की ओर से 20 वनडे शतक ठोके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button